देवल संवाददाता, जहानागंज। दिनांक 03.03.2025 को उ0नि0 आदित्य सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी जो लोगो के साथ चोरी करना व लूटपाट करने की घटना को करता है वह सीही की तरफ से उम्मरपुर की तरफ आर रहा है । उसके पास अवैध तमंचा भी है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर 01 मोटर साइकिल सवार ब्यक्ति अमन यादव उर्फ अनाम पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद तमंचा .315 बोर का बरामद हुआ । अभि0 के पास मौजूद पीछे बिना नम्बर की मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस व आगे नम्बर प्लेट पर नम्बर UP 50 CR 9115 का कागजात मागा गया तो दिखाने से कासिर रहा मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज किया गया । अभि0 अमन यादव उर्फ अनाम पुत्र दुर्गविजय यादव को कारण गिरफ्तारी बताकर अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे समय 14.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । दाखिला फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 81/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. अमन यादव उर्फ अनाम पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 शिवम त्यागी द्वारा की गई।