अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।नारायनपुर,मिर्जापुर। नारायनपुर चौकी परिसर में सोमवार को नवनिर्मित शिवमंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई। आयोजन के दौरान अदलहाट थाना प्रभारी अमित मिश्रा व चौकी प्रभारी जयदीप सिंह ने पूजा पाठ संपन्न कराया।
सोमवार को चौकी परिसर शिवभक्तों का केंद्र बना हुआ था। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वजह से चौकी में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा था। प्राण प्रतिष्ठा हवन कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर सहभागिता दर्ज की। थाना प्रभारी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद शिरकत कर मंदिर का शुभारंभ किया। इस दौरान भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान चुनार सीओ मंजरी राव,पुलिस कांस्टेबल यशवंत सिंह,प्रदीप कुमार राय, ईश्वर चंद्र सिंह, सुभाष चंद्र सोनकर, धनंजय सिंह, प्रदीप सिंह,रविंद्र सिंह आदि ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।