अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर।पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सोमवार को शासन के मंशा के अनुरूप प्रयागराज महाकुम्भ -2025 के सफल आयोजन के पश्चात जनपद प्रयागराज संगम से लाए गए पवित्र गंगा जल को जन-जन तक पहुँचाने के लिये पुलिस लाइन मीरजापुर में आमजनमानस, श्रद्धालुओं, व्यापारियों, पत्रकारों आदि में वितरण किया गया । गंगाजल प्राप्त कर रहे लोगों में अति प्रसन्नता के साथ माँ गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था का भाव था । सभी श्रद्धालुओं द्वारा आस्था और उत्साह से पवित्र जल को प्राप्त किया गया । तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, विन्ध्याचल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर नियुक्त चौकीदारों (ग्राम प्रहरियों) को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए अच्छा कार्य करने वाले चौकीदारों को अपनें क्षेत्र में भ्रमण/गस्त करने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप साइकिल प्रदान किया गया । इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर संचालित पुलिस मेंस हेतु खानों की गुणवत्ता को अच्छी बनाये रखने हेतु उत्तम क्वालिटी का हॉटपॉट बर्तन प्रदान किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, विन्ध्याचल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा महाकुम्भ-2025 के संगम के पवित्र गंगा जल का घर-घर पहुँचाने हेतु किया गया वितरण
मार्च 10, 2025
0
Tags