देवल संवाददाता, आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर के मूल निवासी डॉ. गोविंद विश्वकर्मा, सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में फ्रूट साइंस में असि. प्रोफ़ेसर के पद पर नियुक्त हुए हैं। इनकी नियुक्ति की खबर सुनने के बाद इनके शुभ चिंतकों का बधाई देने का सिलसिला जारी है। डॉ.गोविंद श्री दुर्गाजी पी जी महाविद्यालय चंदेश्वर से बी.एस सी. तथा आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या से एम.एस सी. और पी. एच डी. की पढ़ाई किया है। अब तक इनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं साथ ही इनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर के मानक जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। बता दें कि इससे पहले यह रानी लक्ष्मीबाई कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय में फ्रूट साइंस्टिस्ट के पद पर कार्यरत थे जहां इन्होंने मुख्य रूप से भारत में ड्रैगन फ्रूट तथा स्ट्राबेरी के कई वरायटी पर काम किया है। इन्हें अंतराष्ट्रीय सोसाइटी द्वारा नॉर्मन ई बोरलाग पुरस्कार, यंग साइंटिस्ट पुरस्कार, यंग टीचर पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इनके पिता श्री संतलाल विश्वकर्मा आजमगढ़ के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा इनके बड़े भाई डॉ.मनमोहन लाल विश्वकर्मा आजमगढ़ में प्रोफ़ेसर हैं व इनके जीजाजी श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा वर्तमान में डिप्टी जेलर के पद पद पर कार्यरत हैं। डॉ. गोविंद विश्वकर्मा ने अपने चयन का श्रेय अपने माता श्रीमती मीरा देवी, पिता श्री संतलाल विश्वकर्मा के साथ ही साथ भाई-बहन ,जीजा व अपने गुरुजनों को दिया है। इन्होंने कहा है कि इस पद पर चयन होने के बाद इन्हें अपार खुशी महसूस हो रही है।