देवल संवाददाता। आजमगढ़ में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, जो कि अन्य देशों की तुलना में पांच साल पहले है। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों की पहचान, समय पर दवा और सतत निगरानी से ही इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग,आशा बहू के साथ अन्य विभागों से भी सहयोग की अपील की। कहा कि सरकार टीबी मरीजों को निशुल्क दवा और पोषण के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा रही है। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम में भारत की सफलता पूरी दुनिया में सराही गई, और इसी तरह हमें टीबी के खिलाफ भी लड़ाई जीतनी होगी। कहा कि पहले टीबी से मौतें ज्यादा होती थीं, लेकिन अब मुफ्त दवाओं की उपलब्धता से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।कहा कि टीबी मुक्त भारत के लिए सभी को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक खांसी रहने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच कराने की अपील की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जाएगा 100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान
मार्च 05, 2025
0
Tags