देवल संवादाता,मिर्जापुर।थाना को0कटरा पर 1 मार्च को वादी अकालून पुत्र स्व0 अस्फाक निवासी बड़ी बसही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पुत्र को नशा मुक्ति केन्द्र में कार्य करने वालो द्वारा मारापीटा गया जिससे मृत्यु होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मुकदमा व विभिन्न धारा बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए रविवार को थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्तगण 1. शिवम तिवारी पुत्र स्व0 छविनाथ तिवारी निवासी बड़ाचाका नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज व 2. बुल्ली उर्फ रमांशंकर प्रजापति पुत्र परषोत्तम प्रजापति निवासी वासलीगंज थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाइप व एक अदद बांस का बेत बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे नशामुक्ति केन्द्र लोहदी ब्रांच में निरूद्ध लोगो की देखरेख/निगरानी का कार्य करते है । तौसीफ अंसारी 14 फरवरी 2025 को नशामुक्ति केन्द्र में परिवारिजन द्वारा दाखिल कराया गया था जो केन्द्र से पूर्व में भागने का प्रयास किया था जिसे पकड़ कर लाया गया था तथा कुछ दिन बाद पुनः भागने का प्रयास किया गया तो तौसीफ को हम लोगो द्वारा पकड़ कर लाया गया इस दौरान गाली-गलौज किया गया तो जिससे आवेश में आकर हम लोगो द्वारा मारापीटा गया जिससे उसकी की मृत्यु हो गयी ।