देवल संवादाता,आजमगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के समीप मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार की रात डीजे चला रहे युवक की शराबियों से मारपीट हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में कटरा मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी थी। कार्यक्रम के दौरान लोग बारातियों के आवाभगत में जुटे थे। तभी कुछ बाराती नशे में धुत होकर पहुंचे उन्होंने डीजे पर गाना बजा रहे युवक को अपनी पसंद का गाना बजाने के लिए कहा।
डीजे संचालक ने जब गाना बजाने में आनाकानी करने लगा तो उक्त नशे में धुत युवक आपे से बाहर हो गए। इसके बाद डीजे संचालक और शराबियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट होते देख धर्मशाला के अंदर मौजूद लोगों ने धर्मशाला के मुख्य गेट को बंद कर दिया। किसी ने घटना की सूचना 112 नंबर और नगर कोतवाली को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो धर्मशाला के मुख्य गेट को अंदर से खोला गया और अंदर मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं इस संबंध में पुलिस कुछ बोलने से इंकार कर रही है।