देवल संवादाता,प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ में योगी सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. अब सवाल उठ रहे हैं कि सरकार की कमाई कितनी हुई? इसको लेकर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने बड़ा दावा किया है. आजमगढ़ पहुंचे राजभर ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है साढ़े सात हजार करोड़ कुंभ के आयोजन में सरकार ने खर्च किया और साढे तीन लाख करोड़ इस महाकुंभ के माध्यम से सरकार को फायदा हुआ है.
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रतिपक्ष को सनातन का वैभव नहीं पच रहा है जब की सनातन भारत की आध्यात्मिक ताकत है, आध्यात्मिक शक्ति है जिसकी स्वीकार्यता देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बढ़ी है. यह विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है. जो चुनावी हिंदू है जो चुनावी सनातनी हैं वह कुंभ तक भी नहीं जा पाए और कुछ लोग गए तो अंधेरे में डुबकी लगाई तो ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करना है.
पीडीए पर राजभर का हमला
उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि काशी, अयोध्या और कुंभ में सरकार बेवजह पैसा खर्च कर रही है उनके पास इस तरह के गैर जरूरी बात के सिवा कुछ नहीं है जो जन भावना है उसका हम आदर और सम्मान करते हैं जो सनातन की भावना है जो भारत की परंपरा का मूल है. उसको समृद्ध करने में उसको आगे बढ़ाने में सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी चाहे जिसको जो मन हो वह कहे.
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सनातन के बढ़ते वैभव से विपक्ष का पीडीए का फार्मूला दम तोड़ता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2012 से 2017 के बीच जब सदन चल रहा था तब की तस्वीर निकालिए और आज सदन के अंदर की तस्वीर निकालिए. जो सीटिंग प्लान है उनकी सरकार में कौन आगे बैठता है कौन मंत्री बनता है और हमारे सरकार में कौन आगे बैठता है, उससे उनका पीडीए नंगा होता हुआ नजर आएगा