कुल 208 बैंक खातों में करीब 95 करोड़ रूपये साइबर ठगी के, कुल 01 करोड़ रूपये फ्रीज
देवल संवाददाता । हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में वर्ष 2024 के नवम्बर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था, जिसमें कुल 11 अभियुक्तों को रैदोपुर, थाना कोतवाली से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में साइबर थाना जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 70/24 धारा 318(4),319(2),336(3),338,111बीएनएस 66C,66D ITAct, व 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया था।
उसी के क्रम में उपरोक्त अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से संबंधित सदस्यों के तलाशी के अभियान में आजमगढ़ पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए दिनांक- 22.03.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम (CRICKET BUZZ) के नाम से सोशस मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, टेलीग्राम. फेसबुक पर चैनल्स तथा विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाकर वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम/टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेने वाले 07 अभियुक्तों को पाण्डेयपुर, थाना बडालालपुर, जनपद वारणसी से गिरफ्तार किया गया । इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे एवं ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे । गिरफ्तार किये गए 07 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 06 तथा पश्चिम बंगाल से 01 हैं । देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी ( एनसीआरपी कम्प्लेन) की शिकायतें दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में हमारी यूनिट चलती थी जिसमें नवम्बर 2024 मे आजमगढ़ से 11 लोग पकड़े गये थे । इस लिए हम लोग छिप छिपाकर वाराणसी मे यह कार्य कर रहे थे । हम लोगों के द्वारा आनलाइन गेम्स (CRICKET BUZZ) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था जिसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम, फेसबुक (मेटा) पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे एवं उनको ( https://allpanels.com.in ) पर लागिन कराकर वेबसाइट पर गेम / टास्क पूरा करने पर पैसों को दुगुना - तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे । अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नागरिकों से वार्ता की जाती थी एवं बेटिंग/गेम खेलने के लिए प्रेरित किया जाता था, जिसकी एक लागिन आईडी बनायी जाती थी , जिसके लिए एक निर्धारित फीस होती है । अभियुक्तों द्वारा अपने व्हासएप ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश के सदस्यों से आपस मे वार्ता की जाती थी एवं क्रेडिट / डेबिट खातों की डिटेल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी।
साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं 70/2024 धारा 318(4),319(2), 336(3), 338, 340(2), 111 बीएनएस 66C, 66D,IT Act व 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के विवेचना के क्रम मे विभिन्न मोबाइल नम्बरों व बैंक खातों की लोकेशन/जांच एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 22.03.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ के प्रभारी निरीक्षक एवं स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पाण्डेयपुर, थाना बड़ालालपुर, जनपद वाराणसी से 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।