देवल संवाददाता, बलिया जिले के बैरिया थाना के यूपी बिहार बॉर्डर पर स्वाट व स्थानीय पुलिस टीम ने पिकअप से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पिकअप पर लादकर बिहार ले जाई जा रही 425 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, बिहार के सारण जिले में मांझी पुलिस ने यूपी से बिहार ले जाई जा रही 375 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों जगहों से बरामद शराब की कीमत 76 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकडी़ गई शराब बलिया शहर के एक गोदाम से दो किमी दूर स्थित दुकान पर ले जाने की जगह उसे तस्कर 50 किमी दूर मांझी पुल के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
यूपी-बिहार बाॅर्डर पर सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव तथा बैरिया पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और एसओेजी प्रभारी उपनिरीक्षक हितेश सिंह संयुक्त टीम ने मांझी पुल से बिहार जा रही दो पिकअप को रोका, जिसमें एक पिकअप रुक गई। जबकि दूसरी पिकअप का चालक बिहार की ओर भाग गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान तिरपाल के नीचे शराब की 425 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थी। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने शराब के साथ दो शराब तस्करों मंजीत वर्मा निवासी सिंहाचौर थाना गड़वार व अमरजीत सिंह निवासी भवन टोला जयप्रकाश नगर को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि बार कोड से माध्यम से अनुज्ञापी की जानकारी की जा रही है। उसपर भी संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यूपी पुलिस को चकमा भागी पिकअप को बिहार पुलिस ने पकड़ा
बृहस्पतिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बिहार की मांझी थाना पुलिस ने मझनपुरा गांव के समीप पिकअप से 375 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार चालक बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली के छोटकी शेरिया गांव निवासी सुदेन सिंह है। शुक्रवार को प्रशिक्षु आईपीएस, मांझी के थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मझनपुरा गांव के समीप से अंग्रेजी शराब लदी एक पिकअप जब्त की गई है। जिसमें लगभग 36 लाख रुपये अनुमानित मूल्य की 3240 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में जो जानकारी दी कि यूपी की तरफ से सरयु नदी में नाव के द्वारा शराब की खेप को मझनपुरा के समीप अनलोड किया गया। फिर उसे पिकअप पर लादकर बिहार के किसी शहर में तस्करी के माध्यम से भेजा जा रहा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप के पीछे से आ रहे बाइक सवार दो लाइनर पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि चालक की निशानदेही पर पुलिस लाइनर व तस्करों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। बताया कि इस मामले में छह लोगों को नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।