देवल संवाददाता, लखनऊ।कांटों पर बैठे और लेटे हुए बाबा लगातार डमरू बजाते रहते हैं वह कुछ भी बोलते नहीं हैं। श्रद्धालु इन्हें देखकर उनके करीब चले आते हैं और वीडियो भी बना रहे हैं। बाबा सभी को आशीर्वाद देते हैं।
कांटों वाले बाबा ने बताया कि वह प्रयागराज से अयोध्या पहुंचे हैं और जहां पर भी श्रद्धालुओं का मेला लगता है वह वहां पर जाते हैं। पिछले 50 साल से कांटों पर ही उनका जीवन बीत रहा है। अभी फिलहाल कुछ दिन अयोध्या में ही प्रवास करेंगे।
वहीं, उन्हें देखने लिए और उन्हें प्रणाम करने के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं। वो सभी के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं।