अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।चुनार,मिर्जापुर। भारतीय स्टेट बैंक चुनार द्वारा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस दुर्घटना बीमा राशि का भुगतान बीमा धारक के नॉमिनी दीप्ति सिंह पत्नी लल्लन सिंह निवासी उस्मानपुर को दिया गया। शाखा प्रबंधक शीतल सिंह ने बताया कि बीमा धारक लल्लन ने जनवरी 2024 में दुर्घटना बीमा योजना की पॉलिसी कराई थी जिनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में 4 जुलाई 2024 को हो गई जिनकी बीमा धनराशि बीमा धारक के दामिनी दीप्ति सिंह को भारतीय स्टेट बैंक चुनार द्वारा चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। इस दौरान शाखा महाप्रबंधक राघवेंद्र कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक सीतेश सिंह, क्षेत्राधिकार गोविंद झा, आर्यन वर्मा उपस्थित रहे।