देवल संवाददाता, मऊ। संतोषानंद आर्या इंस्पेक्टर इंचार्ज विधिक माप विज्ञान विभाग दोहरीघाट ने बताया कि समस्त मरम्मत कर्ता अनुज्ञप्ति धारी,विधिक माप विज्ञान (Bat-माप विभाग) संपूर्ण उत्तर प्रदेश को इस आशय से प्रेषित कि दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को अपराह्न 02:30 बजे कार्यालय:निरीक्षक,विधिक माप विज्ञान,रेलवे स्टेशन रोड दोहरीघाट मऊ में उक्त तिथि व समय पर अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यालय पर पहुंच कर नीलाम किए जाने वाले लोहा Bat, लोहा कांटा,dharita माप,बुलियन कांटा व Bat,लंबाई लोहा मीटर 100 सेंटी मीटर आदि के नीलामी के अधिकतम बोली का 10 % धनराशि मौके पर जमा करके नीलामी वस्तुओं को अपने लिए अनुरक्षित करा लें। ताकि 90% शेष धनराशि को जमा कर के नीलामी वस्तुओ को अपने कब्जे में ले पाएंगें। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर-7080208815, 8189094102 पर संपर्क कर सकते हैं।