देवल संवादाता,कोपागंज। रंगों का प्रमुख पर्व होली के आगामी त्यौहार को लेकर स्थानीय थाने के प्रांगण में सोमवार को थानाध्यक्ष विजय प्रताप मौर्य की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान 14 मार्च को होली के अवसर पर नगर क्षेत्र में निकलने वाले बारात के दौरान लोगों से शांति व सौहार्द कायम करने की अपील की गई। प्रशासन ने चेताया की अगर कोई शराव के नशे में माहौल को खराव करने की कोशिश किया तो उसे कतई बख्सा नही जायेगा।वैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा कि इस समय करोना वाइरस के चलते जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है।उन्होंने आमजन से भी बारात में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया।कहां की बारात के दौरान या रंग अवीर के समय नगर क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्रो में खलल डालने वाले शरारती व उपद्रवी तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। कहां की छोटी मोटी घटना और अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का है इसे खुशनुम्मा माहौल में मनाये।अगर त्यौहार पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई गई तो प्रशासन किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी।कहा की होलिका दहन व रास्ते के विवाद का कही मुद्दा नही उठने दिया जायेगा।वही बैठक में उपस्थित लोगो ने होली के दिन नगर की के साफ सफाई व छुट्टा जानवरो पर रोक भरपूर बिजली अवैध शराब की हो रही जगह जगह विक्री पर रोक का मुद्दा उठाया।इस दौरान नगर के दोनों समुदायो के लोगो ने नगर को गंगा जमुना की तरह आपसी सौहार्द बनाकर रहने के लिए आश्वस्त किया।पीस कमेटी के बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रियाज अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार हरिशंकर जायसवाल, डॉ अजय यादव,दुर्गेश गुप्ता,मनोज सोनकर,हबीब भाई,नेसार अहमद,नेसार नोमानी,दिलीप जायसवाल अहमद,एख़लाक़ अहमद आदि मौजूद रहे ।