कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-15/25 धारा-331(4)/305A/317(2) से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 01. संदीप मौर्य पुत्र स्व0 कपिलदेव मौर्य निवासी ग्राम गोहिला थाना हंसवर जिला अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष को सिंहपुर चौराहा से संदीप मौर्य की डीजे की दुकान थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर से 02. मनोज कुमार पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम गोहिला थाना हंसवर जिला अम्बेडकरनगर उम्र करीब 21 वर्ष को समय 21.00 बजे ग्राम गोहिला अभि0 के घर से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये डी0जे0 मशीन एम्प्लीफायर के साथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।विवरण गिरफ्तारकर्ता पुलिसटीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार,उ0नि0 उस्मान गनी,का0 बृजेश यादव,कां0 उपेन्द्र यादव,कां0 सचिन चौहान,म0का0 प्रिन्सी शुक्ला रहे।