कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विगत दिनों आग लगने की वजह से अलग-अलग गांवों में 3 परिवारों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। जिससे कि परिवार के सामने खाने पीने से लेकर तमाम संकटों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक शासन की तरफ से कोई भी मुआवजा नहीं मिल सका है।अराजी देवारा गांव निवासी संदीप के छप्पर नुमा मकान में अप्रैल 2024 में आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गया।सिरसिया सिसवा गांव निवासी सुभाष पुत्र स्व सुक्खू राम के खेत में नवम्बर 2024 में तैयार धान की फसल में विद्युत तार गिरने से तैयार फसल चलकर खाक हो गई थी। पीड़ित आर्थिक समस्याओं की वजह से शहर में एक मजदूरी कर रहा है उनके पुत्र विमलेश काफी भागदौड़ किये। प्रेम निवासी वीरखेत का आवासीय मकान 22 जनवरी को अज्ञात कारणों की वजह से आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। लेकिन अभी तक इन पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल सका है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार परेशान हैं उनको खाने-पीने तक की दिक्कत हो रही है। भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के मित्रसेन ने मांग की जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाय अगर एक सप्ताह के अंदर मुआवजा नहीं मिलता है तो धरना प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।