देवल संवादाता,चिरैयाकोट मऊ दिनांक 18 फरवरी 25 भारतीय मानवाधिकार के तत्वाधान में श्री घुरभारि यादव इंटर कालेज समाऊदीनपूर चिरैयाकोट मऊ मे मिशन शक्ति अभियान उत्तर प्रदेश शासन एवं अभियोजन निदेशालय के तत्वाधान में नई वैदिक विधियों एवं महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्य शाला चलाई गई । मुख्य अतिथि रहें। मिशन शक्ति के तहत नए कानून के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । बी पी पांडेय आजमगढ़ मंडल अपर निदेशक अभियोजन विशिष्ट अतिथि एस.डी.आई.रानीपुर मऊ पूर्वांचल के संचालक संजय पांडेय यूवा कवि एवं पत्रकार संरक्षक रहे। संजय पांडेय । बहुत ही धूम धाम से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहें। प्रधानाचार्य सुदर्शन यादव ने समारोह की अध्यक्षता की । विद्यालय के प्रबन्धक सभी आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान किया । गिरीश चंद्र यादव महेश यादव शशि भूषण आशू कवि ओम प्रकाश यादव अच्छे लाल यादव तिलकधारी यादव निवास यादव उपस्थित रहे।