कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।लोगों को श्रम विभाग की योजनाओं पर जागरूक करने व श्रमकार्ड बनवाने की प्रक्रिया से अवगत कराने को लेकर किशोरी बालिकाओं व महिलाओं के बीच जागरूकता बैठकों का आयोजन हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी हो रही है।
किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर व जन विकास केन्द्र भितरीडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठकों को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने कहा कि मजदूर परिवार ज्ञान व जानकारी के अभाव में सरकार की बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं से बचित हो जाते हैं जिसका खामियाजा महिलाओं किशोरियों व बच्चों को ज्यादा भुगतना पड़ता है। जिसके लिए सभी को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि श्रमिकों को कानून के तहत न्यूनतम मज़दूरी, विनिश्चित मौद्रिक लाभ, और अदायगी सुनिश्चित करना श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण और कल्याण उपलब्ध कराना बाल श्रम और बंधुआ मज़दूरी उन्मूलन, और उनका पुनर्वास सुनिश्चित करना दुर्घटना रहित, सुरक्षित, और उत्पादक कार्य स्थलों को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना श्रम विभाग का उद्देश्य है।
कम्युनिटी मोबिलाइजर श्रीमती निरकला ने बैठकों में लोगों को मेधावी छात्र पुरस्कार योजना,सौर ऊर्जा सहायता,चिकित्सा सहायता, कन्या विवाह,पेंशन योजना, आवास सहायता,कौशल विकास योजना,शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया। और यही पर फील्ड एक्टिविस्ट छोटेलाल ने लोगों को श्रमकार्ड बनवाने की प्रक्रिया व प्रपत्र से अवगत कराया।
बैठकों में आइना सनाबानो तरन्नुम साधना बासमती निर्मला मीना शोभावती ऊषा रेखा अमरजीत विजयप्रकाश मोतीलाल का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।