कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रयागराज से कुंभ स्नान करके ब्लॉरो वाहन से लौट रहे श्रद्धालुओं की जनपद अंबेडकरनगर के यादव नगर के पास सड़क पर खड़ी एक बस से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का संज्ञान में आते ही तत्काल जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया एवं उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी ली। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय ने अवगत कराया की सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है। घटना में मुंबई एवं मध्यप्रदेश के कुल 8 यात्री घायल हुए थे, जिसमें एक की चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी जबकि तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया शेष 4 लोगों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी घायलों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।