कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मनबढ़ दबंग जबरिया सरसों की फसल काटकर उठा ले गए,पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस तथा राजस्व टीम से किया है।मामला जहांगीरगंज थाना अंतर्गत नरियांव गांव का है। गांव निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ ने अपनी जमीन खेती के लिए रवि प्रसाद उर्फ सोनू पुत्र राम आशीष को दिया है। जिस पर रवि प्रसाद ने सरसों की बुवाई किया था सरसों की फसल अब पककर तैयार हो गई है तो विपक्षी विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। मोहम्मद अहमद का आरोप है कि विपक्षी राजाराम एवं उनके परिवार के सदस्य जबरिया फसल काटकर उठा ले जा रहे हैं गत तीन दिन से फसल काटने तथा उठा ले जाने को लेकर पुलिस एवं राजस्व को सूचना भी दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग किया है।पुलिस एवं राजस्व टीम ने यदि समय रहते निर्णय नहीं लिया तो कभी भी बड़े विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।इस संबंध में नायब तहसीलदार राजकपूर नें बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।