कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर थाना- को0 अकबरपुर पर रविवार को प्रार्थिनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया गया कि विपक्षी मोनू कुमार पुत्र रामजगत निवासी पहाड़पुर टडवा थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेड़करनगर द्वारा रविवार को वादिनी को घसीट कर सरसो के खेत मे ले जाकर बलात्कार किया गया व मारा-पीटा गया व जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके क्रम मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-104/25 धारा-64/115(2)/351(3) बीएनएस मे पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अभियुक्त कि अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गए निर्देश पर थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा मोनू कुमार पुत्र रामजगत उम्र करीब 26 वर्ष निवासी पहाड़पुर टडवा थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर को उसके जूर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।