कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकर नगर के 29वा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 22 से 24 फरवरी, 2025 तक राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में आयोजित होने वाले अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव 2025 की तैयारी का जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को महोत्सव हेतु लगाए जा रहे टेंट एवं अन्य कार्यों को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों से संबंधित दायित्वों को गंभीरता के साथ लेने और समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।