गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनाक 31.01.2025 को वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री को दिनांक 27.01.2025 की रात्रि करीब 01.00 बजे अभियुक्त 01. सचिन पुत्र कैलाश निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 02.सुनील पुत्र महेन्द्र निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा भगा ले जाने व उलाहना देने पर सचिन तथा सुनील के परिजनों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-31/25 धारा 87/352/351(2)/69 BNS, बनाम 1.सचिन पुत्र कैलाश 2. सुनील पुत्र महेन्द्र 3. सचिन व सुनील के परिजन नाम पता अज्ञात निवासीगण मिर्जापुर दयालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 02.02.2025 को उ0नि0 संदीप दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र कैलाश निवासी ग्राम दयालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को दयालपुर मोड़ से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।