देवल संवाददाता। आजमगढ़ की सड़कों पर महादेव के दर्शन होते ही शिव भक्त झूम उठे। गौरीशंकर घाट से निकली महाशिवरात्रि की भव्य शिव बारात ने इस साल एक ऐतिहासिक रूप ले लिया। महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार आकर्षक झांकियों और प्रस्तुतियों के साथ शामिल हुए।
26 फरवरी की शाम 4 बजे गौरीशंकर घाट से शिव बारात निकली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री। चारों ओर 'हर-हर महादेव' के जयकारे, डमरू की थाप और श्रद्धालुओं का उत्साह इस बारात को अभूतपूर्व बना रहे थे।
इस बारात में स्थानीय कलाकारों द्वारा भोलेनाथ और माता पार्वती की दिव्य प्रतिमाएं बनाई गईं, जिन्हें देख भक्तों का श्रद्धा और भक्ति का स्तर ऊंचा था। 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, शिव तांडव की मनमोहक प्रस्तुति और भक्तों की विशाल भीड़ ने इस आयोजन को अद्भुत बना दिया। दिन-रात की तैयारियों के बाद, इस महाशिवरात्रि पर आजमगढ़ की सड़कों पर साक्षात शिव बारात का दर्शन हुआ।