देवल संवाददाता, लालगंज आजमगढ। स्थानीय नगर पंचायत के सिनेमा हाल शिव मन्दिर से महाशिव रात्रि के अवसर झांकी के साथ शिव बारात निकाली गयी । जिसमें झांकी के पीछे-पीछे महिलाएं मंगल गीत गीत गाते , पुरूष हर हर महादेव , का नारा लगाते हुए थिरक रहे थे । बारात सिनेमा हाल शिव मन्दिर तिराहा से ठाकुर द्वारा मंदिर , खरखस्सी बाबा मन्दिर , गोला बाजार तिराहा , मेन चौक , पुराना अस्पताल , तहसील के मुख्य गेट तक नाचे गाते हुए शिव बारात पहुंची । जहां से वापस गोला तिराहा होते हुए घमरिया शिव मन्दिर पहुंची जहा जागरण के उपरांत चार पहर की श्रृगार आरती के साथ - साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । शिव बारात की देख देख के लिए ऋषभ , गोविन्द , सुभाष , त्रिपुरारी गिरी , मनोज , आशुतोष , आनन्द , अभिषेक सहित अन्य देव तुल्यगण शिव बाराती के सहयोग मे लगे रहे ।