इस समय खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में फिक्सिंग का साया पड़ चुका है जिसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को हिलाकर रख दिया है। बीसीबी ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की ठानी है और एक स्वतंत्र समिति बनाने का फैसला किया है।
बीसीबी ने बताया है कि वह एक स्वतंत्र समिति का गठन करेगी जो उनकी एंटी करप्शन यूनिट के साथ मिलकर काम करेगी जो इस समय बीपीएल में फिक्सिंग मामले की जांच कर रही है। बीपीएल में दुनिया के कई बड़े सितारे भी खेल रहे हैं।