देवल संवादाता,वाराणसी,काशी तमिल संगमम 3.0 के अंतर्गत तमिलनाडु से आए स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण लाभार्थी, प्रचारक के लोगों का तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर ढोल नगाणों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। उन पर पुष्प वर्षा भी की गई । स्टेशन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्वागत समारोह की अगवानी की।
बताते चलें कि काशी तमिल संगमम का आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। चार दिनों में सभी डेलिगेट्स काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, नमो घाट, रामनगर, बीएचयू इसके अलावा हनुमान घाट स्थित सुब्रमण्यम भारतीजी के आवास पर भी ले जाया जाएगा।
एकेडमिक कार्यक्रम के बाद सभी डेलिगेट्स महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। वहां से अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। वहां से लौटकर बनारस स्टेशन से तमिलनाडु रवाना होंगे।