देवल संवादाता,आजमगढ़। शहर के हरबंशपुर में अरविंद ज्वेलर्स के भव्य शोरूम का उद्घाटन समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व विधानसभा सदस्य राकेश यादव वरिष्ठ भाजपा नेता आर. पी. राय सर्वाेदय ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र यादव सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोरूम में सोने, चांदी, डायमंड ज्वेलरी के साथ-साथ बहुमूल्य रत्नों की विशाल रेंज उपलब्ध कराई गई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसे महानगरों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जहां डिजाइनर गहनों की खास रेंज उपलब्ध होगी। शोरूम के प्रोपराइटर अरविंद सेठ ने बताया कि यहां बेची जाने वाली ज्वेलरी 100ः शुद्धता की गारंटी के साथ यूआईडी युक्त होलोग्राम के प्रमाणन के साथ मिलेगी। ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर के तहत मेकिंग चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट, जबकि डायमंड ज्वेलरी पर 50 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध कराई जा रही है। शहरवासियों के लिए यह शोरूम न केवल एक शानदार खरीदारी अनुभव देगा, बल्कि विश्वसनीयता और किफायती दामों के साथ बेहतरीन ज्वेलरी उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और व्यापारी वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।
अरविंद ज्वेलर्स के भव्य शोरूम का हुआ उद्घाटन ,डिजाइनर गहनों की खास रेंज उपलब्ध
फ़रवरी 21, 2025
0
Tags