कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 'CM Dashboard' के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर 'CM Dashboard' के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है, जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं तथा इसी के आधार पर जनपदों तथा अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी, उद्योग विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, स्टाम्प, गन्ना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, शिक्षा एवं खेलकूद, वन विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से माह जनवरी 2025 की प्रगति की प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने हेतु सभी राजस्व से संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अमीनो के साथ मदवार आरसी वसूली की समीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी आय एवं आवक में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के लंबित पत्रावलियों को अभियान चला कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्य को संबंधित लाभार्थी से समन्वय कर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग एवं खनन विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों के न्यायालय पर लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की न्यायालयवार गहन समीक्षा की गई। उन्होंने 1 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि, 3 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि तथा 5 वर्ष की अवधि से अधिक समय के लंबित राजस्ववादों के निस्तारण की अलग-अलग समीक्षा की गई, जिसमें समस्त तहसीलों के सभी न्यायालयों में लंबित राजस्वों के निस्तारण की स्थिति निराशाजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी देते हुए राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रोजाना न्यायालय में बैठने और कोर्ट की कार्रवाई करें। तथा रोजाना निस्तारण के प्रगति की सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने पुराने वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को वादों के निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्विवाद उत्तराधिकार संबंधी वादों के समयबद्ध निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समयबद्ध निस्तारण न करने वाले लेखपालों/कानूनगो पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान तहसील आलापुर में एक निर्विवाद उत्तराधिकार का प्रकरण डिफॉल्टर श्रेणी में पाए जाने के कारण संबंधित लेखपाल रामविलास ग्राम पंचायत महेशपुर मंडक तहसील आलापुर को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वादों के निस्तारण के नियमित समीक्षा उच्च स्तर से की जाती है तथा इसका जनपद की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है अतः सभी संबंधित अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण को गंभीरता से लें और लंबित मुकदमों को निर्धारित समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर 'CM Dashboard' के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है, जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं तथा इसी के आधार पर जनपदों तथा अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी, उद्योग विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, स्टाम्प, गन्ना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, शिक्षा एवं खेलकूद, वन विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से माह जनवरी 2025 की प्रगति की प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने हेतु सभी राजस्व से संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अमीनो के साथ मदवार आरसी वसूली की समीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी आय एवं आवक में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के लंबित पत्रावलियों को अभियान चला कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माणाधीन आवासों के निर्माण कार्य को संबंधित लाभार्थी से समन्वय कर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग एवं खनन विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त तहसीलों के न्यायालय पर लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की न्यायालयवार गहन समीक्षा की गई। उन्होंने 1 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि, 3 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि तथा 5 वर्ष की अवधि से अधिक समय के लंबित राजस्ववादों के निस्तारण की अलग-अलग समीक्षा की गई, जिसमें समस्त तहसीलों के सभी न्यायालयों में लंबित राजस्वों के निस्तारण की स्थिति निराशाजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी देते हुए राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रोजाना न्यायालय में बैठने और कोर्ट की कार्रवाई करें। तथा रोजाना निस्तारण के प्रगति की सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने पुराने वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को वादों के निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्विवाद उत्तराधिकार संबंधी वादों के समयबद्ध निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समयबद्ध निस्तारण न करने वाले लेखपालों/कानूनगो पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान तहसील आलापुर में एक निर्विवाद उत्तराधिकार का प्रकरण डिफॉल्टर श्रेणी में पाए जाने के कारण संबंधित लेखपाल रामविलास ग्राम पंचायत महेशपुर मंडक तहसील आलापुर को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वादों के निस्तारण के नियमित समीक्षा उच्च स्तर से की जाती है तथा इसका जनपद की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है अतः सभी संबंधित अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण को गंभीरता से लें और लंबित मुकदमों को निर्धारित समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।