बीडीओ दिनेश मौर्य के प्रयासों से प्रशासनिक भवन में नई चमक
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
कभी अव्यवस्थित कार्यालयों की पहचान रखने वाला भीटी ब्लॉक अब एक नई पहचान बना रहा है।परिसरों में सौंदर्यीकरण के बाद कार्यालय की बदली सूरत अब देखने लायक है। खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य की दूरदर्शी सोच और मेहनत ने इस सरकारी परिसर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित केंद्र में बदल दिया है। यह बदलाव न केवल कार्यालय की दीवारों पर बल्कि कार्यक्षमता और प्रशासनिक सुगमता में भी झलक रहा है।
भीटी ब्लॉक परिसर में अब पहले जैसी बेरौनक तस्वीर नजर नहीं आती। रंगाई-पुताई से चमचमाते भवन, डवाकरा हॉल की नई छत, सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे और सुव्यवस्थित वातावरण–यह सब उन बदलावों के गवाह हैं, जो बीडीओ दिनेश कुमार मौर्य की सोच और कड़ी मेहनत से संभव हुए हैं।