देवल संवादाता,मिर्जापुर । जनपद के अधिकारी से पिड़ित ने लगाई इन्साफ कि गुहार लगा रही है।आखिर कब सुधरेगी चुनार की ब्यवस्था,विभाग के कुछ लापरवाह कर्मचारी कारण इन्साफ कोशो दुर दिखाई दे रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना चुनार के सुकुलपुरा निवासी अशोक कुमार ने कहा कि गत 11अगस्त 24 के दिन के 9:40 बजें बरेवा स्तिथ उशा सिंह स्त्री महेंद्र कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य विकास खंड नरायनपुर के आवास के सामने जमुई से वाराणसी मार्ग के चौहमुहानी पर घटी घटना हमारी पुत्री घर से विद्यालय जाते समय घटी जिसमें मेरी पुत्री कि कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा काफी चक्कर काटने के बाद अज्ञात में सुचना दर्ज कर अपने कर्तव्य का इती कर लिया वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया जबकि मौके पर घटना को प्रत्यक्ष देखा गया तथा आस पास के कैमरा फुटेज में घटना कैद है। स्थानीय पुलिस वाहन व वाहन चालक को पकड़ने में शिथिलता बरत रही हैं व मामले कि लिपापोती कर रही है। अशोक कुमार द्वारा उपरोक्त घटना में न्याय प्राप्त करने हेतु जनता मुलाकाती जनपद मीरजापुर पुलिस अधीक्षक के यहा भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाएँ जाने कि मांग किया है। आगे चर्चा है कि भरेहटा निवासनी विधवा महिला चंदा देवी उर्फ चंद्रकला स्त्री स्व अजय कुमार सिंह ने शिकायत किया कि हमने कई बार तहसील से लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं कमिश्नर विंन्ध्याचल मंडल के यहाँ स्वयं उपस्थित होकर एवं संबंधित सहित को रजिस्टर पंजिकृत डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर जानमाल व इन्साफ कि गुहार लगाई है, लेकिन आजतक तहसील चुनार व थाना चुनार व थाना चौकी कजरहट द्वारा बराबर मामले कि लिपापोती कि जा रही है। तहसील चुनार में कार्यरत न्यायालय व कार्यालय के कर्मचारी राजेन्द्र प्रसाद मौर्य,यहाँ कई वर्षों से जमें हुए है । यह लोग हमारे विपक्षियों से मिलकर न्याय को कोशों दुर कर रहे हैं, आलम यह है कि हम पिड़िता चौकी थाना व तहसील के मिलिभगत से अपने ही पैत्रिक घर में रह नही पा रही है तथा हम पिड़िता का पैत्रिक आवास व पैत्रिक संपत्ति को पटटीदार द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है तथा प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस व तहसील प्रशासन विपक्षियों के विरुद्ध पुरी कार्यवाही न करके बल्कि कोरम पुरा करके अपने जिमेदारीओ से पल्लु झाड़ लेते है।हमारे हर प्रकण में स्थानीय निवासी गुड्डू सिंह उर्फ भाग सिंह सहित लोग इन्साफ में दखल अंन्दाजी करके पुलिस और प्रशासन को गुमराह व साजिश में हुएं है।ऐसे में अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ, मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार नई दिल्ली, उतर प्रदेश के कानून मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से जानमाल कि सुरक्षा के साथ हम पिड़िता को नैसर्गिक न्याय दिलाए जाने हेतु सी0वी0आई0 जाचं करायी जाकर न्याय दिलायी जावें।व नगर में स्थित मोहल्ला मोची टोला के विधवा महिला लक्ष्मिना देवी ने बताया कि हम वषोॅ से नगर पालिका परिषद कार्यालय व तहसील के आला अफसरों एवं चुनार थाना के यहा न्याय प्राप्ती हेतु कईबार गुहार लगाई लेकिन आला अफसरों द्वारा मामले को लिपापोती करके बाला बाला निस्तारण कर दिया जा रहा है जिससे हम प्रार्थनीय के साथ घोर अन्याय हो रहा है।चुनार क्षेत्र के यहां पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मिलकर खूब मनमानी को करते आ रहे हैं जो की आज भी करते हैं और अभी कर रहे हैं और वह शासन को मुह चिढ़ा रहे हैं। लेकिन अधिकारी गणों को इसका कोई चिंता नहीं है। पिड़ितो को न्याय दिलाने में संबंधित विभाग व प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। चर्चा है कि जनपद में जनप्रतिनिधियों का आगमन जारी है जनता कि अपेक्षा है कि जनप्रतिनिधि आला अफसरों के माध्यम से गरीब जनता को न्याय सुलभ कराने में अपने भूमिका क्या अदा कर पाएंगे।