देवल संवादाता,राजगढ़, मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के अमहवा गांव के पास मंगलवार की रात में बाइक के धक्के से साइकिल सवार किसान घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान सोनभद्र जिला अस्पताल में मंगलवार की रात में ही मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। क्षेत्र के चौखड़ा ग्राम पंचायत के पिपरवार गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद यादव मंगलवार की रात नदिहार बाजार से साइकिल से वापस अपने घर जाते समय धनसिरिया ग्राम पंचायत के अमहवा गांव के सामने से आई तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर साइकिल सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एंबुलेंस द्वारा लहूलुहान हालत में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन घायल अरविंद को जिला अस्पताल सोनभद्र में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल से शव को लेकर चौखड़ा अपने घर पहुंचने के बाद परिजनों ने राजगढ़ पुलिस को तहरीर दी । मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को दो पुत्र तथा दो पुत्री है। सभी अविवाहित हैं।मृतक किसान था और खेती बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता था। राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मंगलवार की रात बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।