देवल संवादाता,नारायनपुर,मिर्जापुर।बिजली विभाग की लापरवाही और उदासीनता लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। रोज ही ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें तार टूटकर गिरने या एलटी लाइन में हाईवोल्टेज करंट उतरने से लोगों की मौत होती है लेकिन तब भी बिजली विभाग की नींद नहीं टूट रही है। शुक्रवार को अदलहाट थाना अन्तर्गत बैकुंठपुर गांव के सामने बाइपास ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हाईवोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान भभुआर सुधीर सिंह ने बताया कि भभुआर ग्राम निवासी गुड्डू सोनकर 30 वर्ष पुत्र नरेश सोनकर नरायनपुर बंद रेलवे फाटक के पास मुर्गा का दुकान खोल रखा था ।सुबह दुकान खोलने के बाद शौच लगने पर बाइक से ओवर ब्रिज के पास तक गया,बाइक खड़ा करके ब्रिज उस पार गंगा नहर सैफन के पास शौच करने के पूर्व गिरे हुए हाईवोल्टेज तार को हटाने लगा तो उसमें प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलसने लगा।पास ही गंगा नहर में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने पत्थर फेंक कर बचाने का प्रयास किया तब तक उसकी मौत हो गयी।मृतक को दो पुत्री है।घटना की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह मौके पर पहुंच गये।आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।घटना के बाद पूरे भभुआर गांव में शोक व्याप्त हो गया।परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से युवक की मौत हो गयी। हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरने के बाद भी विद्युत विभाग सोया रहा। कर्मचारियों को क्यों नहीं पता चला की हाईवोल्टेज तार टूट कर गिर गया है।अगर तार टूटने के साथ विद्युत सप्लाई बंद हो जाती तो भी उक्त अप्रिय घटना से बचा जा सकता था।