Pakistan Air Force Show Video: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला कराची स्टेडियम में खेला जा रहा है। 29 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार पाकिस्तान आईसीसी का कोई इवेंट होस्ट कर रहा है। पाकिसतान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
जैसे ही दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर मैदान की ओर पहुंच रही थी, तभी पाकिस्तान एयर फोर्स के जवाबों द्वारा बेहतरीन एयर शो दिखाया गया। यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के रूप में रहा, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
29 साल का सूखा खत्म, कराची में Pakistan Air Force ने किया गजब कारनामा
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग सेरेमनी (Champions Trophy Opening Ceremony) पहले ही हो चुकी थी, लेकिन पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले एयर शो देखने को मिला। विमानों की रफ्तार से कराची का आसमान गरज उठा।
एयर शो देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे फैंस काफी खुश नजर आए। इस दौरान फैंस को हाथ में फोन पकड़े हुए एयर शो की वीडियो बनाते हुए देखा गया।
इस दौरान मैदान पर न्यूजीलैंड के ओपनर्स विल यंग और डेवोन कॉनवे डर गए, क्योंकि अचानक से आसमान से विमान तेज रफ्तार में जाने लगे। कुछ प्लेयर्स एयर शो से डर गए।
PAK Vs NZ : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के