कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर दिनांक 22 से 24 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संपूर्ण प्रभारी जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव में हिंदी एवं भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने-माने कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां के साथ साथ डॉग–शो, बेबी–शॉन आदि कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को प्रसिद्ध गायक शाबाब साबरी एवं भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, 23 फरवरी को सिंगर ममता शर्मा की प्रस्तुति के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा । कवि सम्मेलन में डॉ अनामिका जैन अंबर, पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र शर्मा, श्री शंभू शिखर, श्री दमदार बनारसी , श्री अभय निर्भीक जिसे विभिन्न विख्यात कवि सम्मिलित होंगे, जबकि 24 फरवरी को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एवं सिंगर अल्ताफ रज़ा जैसे विभिन्न प्रमुख एवं स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगाए गए समस्त अधिकारियों से एक-एक करके अंबेडकर नगर विकास महोत्सव के तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप इस वर्ष अंबेडकर नगर विकास महोत्सव–2025 का कार्यक्रम पूरी तरह से आम आदमी को समर्पित होगा। महोत्सव में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के आम जनमानस को फिल्म जगत के भोजपुरी एवं हिंदी सिने के प्रसिद्ध कलाकारों, कवियों के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में ख्यातिलब्ध स्थानीय कलाकारों एवं विभिन्न विद्यालयों बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देखने का मौका मिलेगा। इसी के साथ ही बच्चों के लिए झूले आदि लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव–2025 आगामी 22 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को सह परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लेने की अपील की।
उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम में सुगम आवागमन हेतु एआरटीओ तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने तथा उसमें नियमित साफ सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अंबेडकर नगर महोत्सव 2025 में अधिक से अधिक संख्या में जनपद वासियों को सम्मिलित होने की अपील की और बताया कि महोत्सव का संपूर्ण कार्यक्रम निशुल्क है इसमें सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। बैठक में कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रसिद्ध कलाकारों, मुख्य अतिथियों, सम्मानित नागरिकों, सम्मानित मीडिया बंधुओ आदि के सुगम आवागमन, बैठने आदि व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।