कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियो की धरपकड़/घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गश्त के दौरान प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा प्लास्टिक की सफ़ेद बोरी मे कुछ सामान लिए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गयी और बोरी में रखे सामान को खुलवाकर देखा गया उसने अपना नाम सन्दीप कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी चिन्तौरा चौराहा थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर बताया तथा बताया कि वह आस पास के सुनसान जगहों पर रखे सामान व इनवर्टर बैट्री व अन्य सामानों को रिंच/आरी ब्लेड से काट कर चोरी कर बेंच देता है तथा प्राप्त धन को खाने-पीने व मौजमस्ती में खर्च कर देता है। चन्द्रावती पेट्रोल पम्प के पास से इकबाल अहमद की गैराज से चोरी किया हुआ इनवर्टर, स्टेबलाइजर को बेंच दिया है तथा प्राप्त धन को खाने पीने में खर्च कर दिया है। तथा शेष माल 01. एक अदद काले रंग का बैल्डिग केविल मय होल्डर सहित लम्बाई लगभग 25 फीट
02 . एक अदद पीले रंग का बैल्डिग केविल मय होल्डर सहित लम्बाई लगभग 70 फीट
03 . एक अदद पीले रंग का बैल्डिग केविल मय होल्डर सहित लम्बाई लगभग 60 फीट
04 . लाल रंग का कापर तार ल0 लगभग 25 फीट 05. एक अदद आरी ब्लेड टुटा हुआ 06. एक अदद 13 खाना रिंच लोहे का 07 . एक टेस्टर 08. अदद रिंच लोहे का 09 . एक अदद पाईप रिंच लोहे का 10. एक अदद गैस रेगुलेटर को बेंचने जा रहा था। मंगलवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जा रहा है।