कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबन्ध प्रतियोगिता में वरिष्ठ आचार्य मनमोहन मिश्र ने चतुर्थ स्थान अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम अखिल भारतीय स्तर पर रोशन किया। विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल एनटीपीसी टाण्डा अम्बेडकर नगर में मंगलवार को वन्दना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा एवं सभी आचार्यों द्वारा विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मनमोहन लाल मिश्र को अखिल भारतीय स्तर पर आचार्य निबन्ध प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। निबन्ध का विषय:- राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा से राम राज्य की स्थापना था। जिसमें राम मन्दिर के सम्पूर्ण इतिहास का व्याख्यान करते हुए आस पास के परिक्षेत्र के विकास व अयोध्या की भव्यता का मनमोहक चित्रण किया। नौकायन, फल-सब्जी विक्रेता, रेहड़ी दुकानदार, मार्ग की विकास एवं दिव्य व्यवस्थाओं का अतीव सौंदर्य के साथ प्रस्तुतिकरण किया। अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र एवं ₹2100 का पुरस्कार चेक द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि "यह आपकी मेहनत व लगनशीलता का सम्मान है और यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है"। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसे समर्पित आचार्य के कृतित्व का अनुकरण करना चाहिए। प्रधानाचार्य द्वारा अनेक गुणों से परिपूर्ण आचार्य मनमोहन मिश्र के कई गुणों जैसे सिलाई कढ़ाई, चारपाई बनाना, पाक विद्या, खेती की समझ, व अनेक कार्यों की बारीकियों आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यालय के सभी आचार्यों व छात्र छात्राओं ने आचार्य को बधाई दी प्रधानाचार्य ने भी मनमोहन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं "। "आपकी इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार आपके यशस्वी जीवन की कामना करता है। "आपके अटूट समर्पण के लिए धन्यवाद"। "आपके लिए निरन्तर सफलता की कामना करता हूँ"।