चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका टीम एक ट्रॉई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम भी शामिल होंगी। सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। इस सीरीज के 1 मैच के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को अपनी 12 सदस्यीय टीम का एलान किया। टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
हेड कोच ने दी जानकारी
साउथ अफ्रीका मेंस व्हाइट-बॉल के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 08 से 14 फरवरी तक लाहौर और कराची में होने वाली आगामी वनडे ट्राई सीरीज के लिए टीम पर अपडेट दिया। वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के पहले मैच के लिए प्रारंभिक 12-खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है।
6 अनकैप्ड प्लेयर को मिली जगह
वनडे टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें डैफाबेट वॉरियर्स के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके, नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ड्रैगन्स के बल्लेबाज मीका-ईल प्रिंस और उनके घरेलू टीम के साथी तेज गेंदबाज गिदोन पीटर्स शामिल हैं। इसके साथ-साथ हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिन के तेज गेंदबाज ईथन बॉश और वॉरियर्स के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को भी टीम में जगह मिली है।