Toaster Teaser: राजकुमार राव नेटफ्लिक्स की डार्क कॉमेडी लाने की तैयारी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में उनकी नई फिल्म का टीजर जारी किया था। टोस्टर के टीजर राजकुमार और सान्या मल्होत्रा की जिंदगी रोलर कोस्टर की तरह दिखाई गई है जो एक टोस्टर के इर्द-गिर्द घूम रही है। मूवी में अभिनेता को एक कंजूस आदमी की तरह दिखाया गया है जो हर चीज के पीछे पहले पैसों का हिसाब लगाता है। कहानी को देखकर लग रहा है कि एक्टर इस बार कुछ नया लेकर आने वाले हैं।
5 हजार के टोस्टर के पीछे जद्दोजहद
टीजर देखकर पता चलता है कि राजकुमार और सान्या एक कपल हैं जिन्होंने किसी शादी में गिफ्ट देने के लिए एक टोस्टर खरीदा था। टोस्टर 5 हजार में खरीदने के बाद उसका दाम वक्त के साथ बढ़ता चला जाता है। और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये टोस्टर जिस शादी में गिफ्ट किया था वो शादी ही टूट जाती है। अब टोस्टर की कुरकुरी कहानी दर्शकों को कितना एंटरटेन करती है ये तो वक्त ही बताएगा।