रौनापार, आजमगढ़। आवेदक रामेश्वर चौहान पुत्र फुलबदन चौहान सा0 सिवान थाना रौनापार जनपद आजमगढ के साथ दिनांक 05.12.24 को शेयर मार्केट मे पैसा लगाने तथा अधिक लाभ देने का झासा देकर आवेदक से कुल 1,03,646.30/- रुपए का साईबर फ्रॉड किया गया। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 06.02.25 को शिकायत नं0 33112240152939 दर्ज कराया गया । उक्त शिकायत के आधार पर थाना रौनापार के साईबर टीम के का0मु0 रत्नेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 1,03,464.30/- रुपये में से 15,000/- रुपये को यूको बैंक मे होल्ड कराया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधिक कार्यवाही करते हुए यूको बैंक से सम्पर्क कर आवेदक का 15,000/- रुपये आवेदक के खाते मे वापस कराया गया।