बरदह, आजमगढ़ । दिनांक 10.06.24 को वादी रामबचन पुत्र फिरतू राम ग्राम सकरामऊ पो0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी के गाँव सकरामऊं मे सूर्यबली के लड़की की शादी थी जहां से देर रात्रि लगभग 12.30 बजे घर आने पर पता चला कि वादी के कमरे का दरवाजा खोला गया है जिसमें ताला नही था। कमरे से एक बक्सा गायब है, जिसमें गले की हँसुली, पांच लर की चैन चाँदी का, एक लर सोने की चेन , हाथ का खड़ुआ , छागल व 1200/-(बारह सौ रुपये) था। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/24 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 12.08.24 को वादी धर्मेन्द्र कुमार s/0 स्व जयराम ग्राम , गोठाँव पोस्ट नरवे जिला आजमगढ़ के द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 12.08.24 को वादी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर के बाहर बरामदे मे सो रहा था,कि रात मे अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर मे घुसकर वादी के परिवार कि महिलाओ का सोने चाँदी का गहना चुरा ले गये है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/24 धारा 305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 19.02.25 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव व उ0नि0 अम्बुज कुमार राही मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों 01. डाक्टर पुत्र डूंगर ग्राम विसौरी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 2. राजकुमार पुत्र गुदड़ी ग्राम विसौरी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली को चोरी के दो अदद सिकड़ी सफेद धातु तथा दो जोड़ा पायल सफेद धातु का, एक अंगुठी, चार अदद मीना सफेद धातु व 330 रु0 नगद के साथ भीरा बाजार फतुही मोड से समय करीब 07.00 बजे गिरफ्तार किया गया। विवेचना के क्रम में माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 194/24 में धारा 411 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 259/24 में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोतरी की गई।