मेंहनगर, आजमगढ़। दिनांक 07.10.2024 कि वादी मुकदमा माता प्रसाद सिह पुत्र स्व0 अम्बिका प्रसाद सिह सा0 बाबू की खजुरी थाना मेहनगर जिला आजमगढ हा0 मु0 मकान नं0 71 पाण्डेय बाजार थाना कोतवाली जनपद आजमगढ की तहरीरी सूचना कि वादी मुकदमा करनेहुआ थाना मेहनगर पैतृक जमीन मे इण्टरलाकिंग ईट बनाने वाली फैक्ट्री वर्ष 2014 मे लगाया फैक्ट्री चल रही थी बरसात मे बन्द थी देखरेख करने वाला कर्मचारी एक सप्ताह पूर्व व्यक्तिगत काम से दिल्ली चला गया दि0 2/10/24 को समय 7.30 बजे गाँव के साहबराज सिंह ने फोन करके बताया कि आप के फैक्ट्री में नकब काटकर अज्ञात चोर सारा सामान चुरा लिये है इस सूचना पर मै अपने लडके राजवीर सिह के साथ फैक्टरी पर गया तो देखा कि फैक्टरी की दीवाल कटी है अन्दर लगी मशीन मे लगे 7.5 hp का 1 मोटर , 5 hp का 2 मोटर , 3 hp का 1 मोटर 25 kb जनरेटर का डायनमो ,10kb जनरेटर का डायनमो 4 pcs सिलिग फैन , एग्जाँट फैन , 2 बैटरी ,2 mm लोहा का चादर 6, 16 pcs 1 फूट लम्बा , लोहा का राड (मशीन का राउडिग चेयर 2 pcs वेल्डिग मशीन pcs जिग जैग ईट का साँचा 8 pcs डमरु ईट का साचा सेट 8 pcs ,1hp टूल्लू पम्प , मशीन का पिस्टन , टुल बाक्स , 4 बंडल तार , 2mm कोपर का , 10 mm केबल तार 60 मीटर , समरसेबल सेट और हैण्डपम्प अज्ञात चोर चुरा ले गये पीछे का गेट खुला था अन्य के सभी रुम का ताला टुटा था घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 406/2024 धारा 331(4)/305 BNS थाना मेंहनगर आजमगढ़ बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण-
दिनांक 20.02.25 को उ0नि0 राम गोपाल त्यागी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त सुनील मौर्य पुत्र अर्जुन मौर्य निवासी ग्राम करनेहुआ थाना मेहनगर आजमगढ,व 03 बालअपचारी को 11.27 बजे देवरिया मोड़ से पकड लिया गया। अभियुक्त व बाल अपचारीगण के पास से चोरी हुए सामानों में से दो अदद लोहे का जनरेटर चैनल, तीन अदद लोहे का मुडा हुआ एँगल एक अदद लोहे का सीधा एंगल एक अदद लोहे का पिस्टन बेस व नगद 20,000 हजार रूपये बरामद किया गया।