देवल संवादाता,मिर्जापुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मुकदमा व विभिन्न धारा बीएनएस व 60/72 आबकारी अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित (25 हजार) वांछित अभियुक्त राकेश गुप्ता पुत्र भोलानाथ गुप्ता निवासी रतनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया