भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। BGT 2024-25 में कोहली सिर्फ एक ही मैच में शतक जड़ सके थे। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा था।
अब किंग कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। कोहली रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को मैच खेलेंगे।
ऐसे में इस मैच से पहले आइए आपको बताते हैं किंग कोहली का रणजी ट्रॉफी में पहले और आखिरी मैच में कैसा प्रदर्शन रहा था और उन्होंने कब-कब वह मुकाबले खेले थे?
Ranji Trophy में Virat Kohli ने कब खेला था अपना पहला मैच?
विराट कोहली (Virat Kohli Ranji Trophy Records) ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू साल 2006 नवंबर के महीने में किया था। दिल्ली की तरफ से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला था। 2006-7 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 1 फिफ्टी की मदद से 257 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 90 रन का रहा था।
विराट कोहली अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे। उस वक्त गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और ईशांत शर्मा भी उनके साथ दिल्ली टीम में शामिल थे। इशांत और कोहली ने एक ही मैच के जरिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। कोहली ने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए थे।
अपने रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन में विराट कोहली ने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर का सामना किया। पिता के निधन की खबर जानने के बावजूद उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने को चुना। उस मैच में उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए थे। पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने अपनी पारी को जारी रखा और वह स्टेडियम में फिर से पहुंचे।
Virat Kohli ने कब खेला था Ranji Trophy में अपना आखिरी मैच?
रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli Last Ranji Trophy Match) ने अपना आखिरी मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ नवंबर 2012 में खेला था। उस सीजन उन्होंने केवल एक मैच खेलते हुए 57 रन बनाए।
Virat Kohli का Ranji Trophy रिकॉर्ड
2006-07- 6 मैच- 257 रन
2007-08- 5 मैच- 373 रन
2008-09- 4 मैच- 174 रन
2009-10-3 मैच- 374 रन
2010-11- 4 मैच- 339 रन
2012-13- 1 मैच- 57 रन
रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।