देवल संवादाता,मऊ। देश की आजादी के 76वीं गणतंत्र दिवस पर रविवार को क्षेत्र में धूम रही। स्कूलों और कॉलेजाें में हर्षोल्लास पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। रंग-बिरंगे लिबास में सज-धज कर सुबह बच्चे अपने विद्यालय पहुंचे। छात्र-छात्राओ के देशभक्ति से लबरेज प्रस्तुतियों ने समारोह में चार-चांद लगा दिया। इस मौके पर छात्राओं की सामूहिक नृत्य ने दर्शकों को भाव-विह्वल कर दिया। सामयिक नाटक और चुटकुलाें से सभी लोटपोट हो गए। इस दौरान क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ बी चन्दन,परमानन्द इण्टर कालेज कसारा,पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ अरविंद राजभर,प्रधानाचार्य कमलेश राय,प्रबंधक डॉ प्रियंका राय,संत जोसेफ इण्टर कालेज इंदारा मिशन,फादर बी मिंज,दूधनाथ गुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदारा सुधीर कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य,प्रदीप गुप्ता नगर पंचायत अदरी में चेयरमैन संगीता जायसवाल,अदरी पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। और अपने-अपने गांवो के प्राथमिक विद्यालयों पर ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार राजभर,खुशबून निशा,अर्चना चौहान नें ध्वजारोहण किया। इसके बाद विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये जहां राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाया वही प्रभात फेरियो वाद विवाद गीत संगीत व नाटको के माध्यम से नन्हे-मुन्हे बच्चों नें अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।