US Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ, अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट सेना के हेलीकॉप्टर से लैंड करते वक्त टकरा गई। हेलीकॉप्टर में लगभग 64 लोग सवार थे, इनमें से अब तक 18 लोगों के शव नदी से मिले हैं। अब इस घटना से संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया है। ये ऑडियो दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Control Tower - ATC) की जरूरी बातें से जुड़ी है।
टक्कर से 30 सेकंड से भी कम समय पहले, रीगन राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सैन्य हेलीकॉप्टर को कॉल किया। उन्होंने कहा, 'पीएटी25, '(PAT 25) क्या आपके पास सीआरजे दिखाई दे रहा है?' कुछ पल बाद, एक और निर्देश दिया गया। 'पीएटी 25 सीआरजे (Passenger Jet) के पीछे से गुजरें।'
क्या बोले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर?
हेलीकॉप्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। कुछ सेकंड बाद, दोनों विमान टकरा गए। घटना को देख रहे एक पायलट ने रेडियो पर तत्काल कॉल किया, 'टॉवर, क्या तुमने वह देखा?'