एक तरफ खबरें आ रही हैं कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान अपनी तैयारियों को डेड लाइन के अंदर पूरा नहीं कर पा रहा। वहीं, दूसरी तरफ खबर आ रही है कि पीसीबी और आईसीसी 16 फरवरी को लाहौर में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करेंगे। उद्घाटन मैच के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले कार्यक्रमों की एक निर्धारित सूची को मंजूरी दे दी है। पीसीबी 7 फरवरी को पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा।