कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विधानसभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत नगर पंचायत जहांगीरगंज से बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता सुनील कुमार मौर्य ने नए साल में बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह बीएसपी को तगड़ा झटका दिया है। मालूम हो सुनील कुमार मौर्य ने अपनी राजनीति की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी और पार्टी के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती होती थी। जमीन से जुड़े सुनील कुमार मौर्य क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं और बीते दिनों हुए नवगठित नगर पंचायत जहांगीरगंज अध्यक्ष के चुनाव में सभी उम्मीदवारों को पटकनी देते हुए अपने समर्थित उम्मीदवार को नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिताकर एक मिशाल कायम किया और अपने राजनीतिक पकड़ का लोहा मनवाया। नगर पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित थी जिसमें श्रीमती सुनीता को सुनील कुमार मौर्य ने लड़ाया और जीत हासिल कर सभी विपक्षियों को मंशा पर पानी फेर दिया। बहुजन समाज पार्टी से अलग होने का कारण पूछने पर मौर्य ने बताया कि जिला एवं प्रदेश स्तरीय बैठक एवं नेताओं से लगातार हो रही उपेक्षा के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है और आगे का भविष्य में निर्णय लिया जाएगा।