कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
बीते रविवार को थाना सम्मनपुर अंतर्गत ग्राम मतलूमपुर में ग्राम प्रधान ने सूचना दिया कि एक लावारिस नवजात शिशु मृत्यु अवस्था में पड़ी है थाना सम्मनपुर उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप हेड कांस्टेबल विवेक यादव मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान हेतु पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवाया था पहचान न होने के कारण आज दिनांक 1.1.2025 को समाजसेवी बरकत अली से संपर्क करके लावारिस नवजात शिशु के अंतिम संस्कार का अनुरोध किया समाजसेवी बरकत अली पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर लावारिस नवजात शिशु का कांस्टेबल अमितेश यादव के साथ नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया