जीयनपुर, आजमगढ़। दिनांक 30.01.2025 को वादिनी/पीडिता द्वारा अपने माता व चचेरे भाई के साथ थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त अमर सिंह पुत्र कपिलदेव पटेल निवासी ग्राम रानीपुर रजमो पो0 विन्द्रावाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ अपने ननिहाल रामनिवास पटेल पुत्र स्व लालजीव पटेल के यहाँ रहता है द्वारा विगत 06 महिनों से शादी का झाँसा देकर वादिनी के साथ शारिरिक सम्बन्ध बना रहा था। दिनांक 30-1-025 को वादिनी/पीडिता को बहला-फुसलाकर एक होटल में रूम बुक करके ले गया तथा जहाँ उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाया गया। जब इस बात की जानकारी वादिनी/पीडिता के परिवार वालों को हुई तो तब वादिनी की माँ व चचेरे भाई द्वारा 112 पुलिस के साथ वहाँ पर पहुँचकर वादिनी व अभियुक्त को समय करीब 18.30 बजे थाने पर ले आये जहाँ अभियुक्त द्वारा वादिनी/पीडिता से शादी करने से इन्कार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 39/2025 धारा 69BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 नीलमणि सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।